फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 31 मई। फ़रीदाबाद में 15 नए कोरोना संक्रमित घोषित हुए हैं। जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 360 हो गई है।
स्वाथ्य सूत्रों के मुताबिक पिछले 12 घंटों में कोेरोना के 15 नए केस आए हैं और जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 360 हो गई है। इसके अलावा सात लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है। और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 9218 आईएलआई पीड़ितों को निगरानी पर रखा हुआ है।
इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले 1740 लोगों की निगरानी चल रही है।
कुल 11 हजार 418 लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है।अस्पतालों में 360 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।
कोरोना नेगेटिव आने के बाद 160 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में कुल 60 गैरलाक्षणिक कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। अब तक कुल आठ लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 12 हजार 318 सैंपलों की जांच की है, जिनमें 10 हजार 924 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं।
लिए गए सैंपल में से 1 हजार 34 की रिपोर्ट आनी शेष है।
कोरोनो संदिग्धों में 3 हजार 932 लोगों ने 28 दिनों का निगरानी काल पूरा कर लिया है।