फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित नेहरू कॉलेज के सामने 24 जनवरी को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कॉलेज की छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो चालक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।फरीदाबाद की आवाज़
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, घटना के दिन आरोपी ने अपनी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से दो छात्राओं को टक्कर मारी। इसके बाद छात्रा की मृत्यु और दूसरी के घायल होने की शिकायत पर सेक्टर-17 थाने में केस दर्ज किया गया। इस बीच, चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या की धारा 105 BNS जोड़कर मामला गंभीर बना दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी रोहित (21) मथुरा जिले के छटीकरा गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे 25 जनवरी को फरीदाबाद से स्कॉर्पियो गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रोहित ने बताया कि वह अपने दादा के इलाज के लिए मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद आया था। इसी दौरान उसके दोस्त दिल्ली से मिलने अस्पताल पहुंचे। जब वह उन्हें मेट्रो स्टेशन छोड़ने जा रहा था, तब यह दुर्घटना हुई।
पुलिस की कार्रवाई और अगला कदम
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां नियमानुसार आगे की कार्रवाई की गई। इसके अलावा, स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि सड़क पर सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें। ऐसे मामलों को रोकने के लिए सतर्कता जरूरी है।