फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 31 मई । देश में लॉकडाउन का पांचवां चरण लागू हो गया है। जिसको अन्लॉक-1 भी कहा जा रहा है। इसमें कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी क्षेत्रों में तमाम गतिविधियों की स्वीकृति दे दी गई है। किंतु फरीदाबाद के लोगों, उद्यमियों और दुकानदारों को पिछली गाइडलाइन के हिसाब से ही काम करना होगा। पिछली गाइडलाइन की उल्लंघना नहीं करनी होगी।
डीएम यशपाल यादव ने कहा कि ‘कल निर्देश जारी किए जाएंगे।’ डीएम यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन आ गई है। इस गाइडलाइन पर हरियाणा सरकार विचार कर रही है। हरियाणा सरकार से जो आदेश प्राप्त होंगे। उन आदेशों के मद्देनजर फरीदाबाद जिला में नए निर्देश जारी किए जाएंगे।
डीएम यादव ने कहा कि तब तक के लिए पिछली हिदायतों के हिसाब से ही कार्य करें। पिछली हिदायतों की उल्लंघना न करें।