फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 21 मई । बुधवार को पर्वतिया कॉलोनी पर कोरोना का पहाड़ टूट पड़ा जब एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इस खबर के मिलने के बाद पर्वतीया कॉलोनी की एक गली को सील कर दिया गया। पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल के वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत अग्रवाल स्कूल के नजदीक रहने वाले एक परिवार की गर्भवती महिला को कोरोना पॉजीटिव होने के चलते कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद पूरे परिवार के कोरोना टेस्ट किए गए।
इनकी रिपोर्ट बुधवार को आई और पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया। गर्भवती महिला के सुसर, पति, देवर व ननद को कोरोना पॉजीटिव पाने के बाद बुधवार की शाम को इस पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया। इससे लोगों में डर व्याप्त है और लोग सतर्क हो गए हैं। इसके अलावा एक और परिवार के तीन लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
ऑटो पिन झुगगी में रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना पॉजीटिव के चलते कोविड सेंटर एनआईटी नंबर-3 में भर्ती करवाया गया था। उसके घर में रहने वाली पत्नी व बेटी का भी टेस्ट हुआ। रिपोर्ट बुधवार को आई तो वह दोनों भी कोरोना से पीडि़त पाए गए। इस तरह से पूरे इलाके में कोरोना का डर फैलने की वजह से लोगों में परेशानी देखी जा रही है।