फरीदाबाद: शनिवार, 28 सितंबर 2019 को स्टीलबर्ड हैल्मेट्स के सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-आस्था व एनआईटी ने डीसीपी कार्यालय, एनआईटी पर शाम 4:30 बजे रोड सेफ्टी कैम्पेन का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि थे एनआईटी फरीदाबाद के डीसीपी डॉ अर्पित जैन, आईपीएस व जनरल सर्जन एवं सोशल ऐक्टिविस्ट डॉ हेमंत अत्री तथा विशिष्ट अतिथि थे स्टीलबर्ड हैल्मेट्स के ग्लोबल ग्रुप प्रेसिडेंट श्री शैलेन्द्र जैन।
इस कैम्पेन के तहत पुलिसकर्मियों व जनता के लिए हैल्मेट्स वितरित किए गए।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-आस्था के प्रधान रो दीपक प्रशाद, सचिव रो उमंग मलिक, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-एनआईटी के प्रधान रो विवेक सूद व अन्य रोटेरियंस रो गुरमीत सिंह, रो संजय जुनेजा, रो जसबीर सिंह, रो पी पी पसरीचा, रो नरेन्द्र अरोड़ा ने डीसीपी साहब और डॉ अत्री को पौधे और शील्ड भेंट कर के उनका आभार व्यक्त किया।
हैल्मेट के फायदों के बारे में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-आस्था के प्रधान रो दीपक प्रशाद ने कहा, “टूव्हीलर चलाते वक्त हैल्मेट पहनना न केवल सिर की सुरक्षा के लिए है बल्कि शीशायुक्त हैल्मेट होने से आंखें भी सुरक्षित रहती हैं। यह तेज हवा, धूल-मिट्टी, कंकड़, कीड़ों आदि से आंखों की रक्षा करता है व उन्हें संक्रमण से बचाता है।“
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद-आस्था के सचिव रो उमंग मलिक ने कहा, “सिर्फ चालान से बचने के लिए ही हैल्मेट न पहनें बल्कि जीवन की रक्षा के लिए हैल्मेट पहनें। अक्सर देखने में आता है कि लोग सिर्फ जुर्माने से बचने के लिए घटिया क्वालिटी के सस्ते हैल्मेट पहन पर सड़क पर निकलते हैं। वह आपको जुर्माने से भले ही बचा ले, लेकिन क्या जरूरत पड़ने पर वह आपकी जिंदगी बचा सकेगा? इसलिए हमेशा मजबूत फाइबर से बने आईएसआई मार्का हैल्मेट ही पहनें, आपकी जिंदगी पर ही आपके अपने निर्भर हैं, इसलिए इसे गंभीरता से लें।“