समाज में अशांति, अराजकता, अफवाह फैलाने के मकसद से फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

फरीदाबाद:- दिनांक 27 सितंबर 2019 को सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री अनिल यादव ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि पुलिस ने फेसबुक पर आचार संहिता का उल्लंघन करने, समाज में अशांति फैलाने वाले आरोपी सुरेंद्र सिवाच पुत्र श्री हवा सिंह निवासी ऊंचा गांव, बल्लभगढ़, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 25 सितंबर 2019 को शिकायतकर्ता पारस भारद्वाज पुत्र श्री महिपाल भारद्वाज निवासी सेक्टर 19 फरीदाबाद ने पुलिस को बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी की आईटी एंड सोशल मीडिया सेल फरीदाबाद के संयोजक है।

दिनांक 25 सितंबर 2019 को जब उन्होंने अपनी फेसबुक खोलकर देखी तो उन्होंने पाया कि सुरेंद्र सिवाच ने अपनी फेसबुक पर एक लड़के की तस्वीर लगा रखी है जिसकी छाती में गोली लगी हुई है और उस पर लिखा हुआ है “”13 साल की उम्र में छाती पे गोली दी मार”” फिर भी कहते हो 75 पार”” जो इस तरह की कोई भी घटना हरियाणा/भारत में घटित नहीं हुई है।

श्री अनिल यादव ने बताया कि सुरेंद्र के खिलाफ शिकायत मिलने पर उनको शामिल तफ्तीश करने के लिए सूचना पत्र दिया गया था।

शामिल तफ्तीश ना होने पर आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ मिली शिकायत की छानबीन कर पाया कि आरोपी के द्वारा किए गए कार्य से समाज में अराजकता फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता।

जिस पर सुरेंद्र के खिलाफ थाना ओल्ड में मुकदमा नंबर 330 दिनांक 25 सितंबर 2019 आईपीसी की धारा 153क, 505 व 125 रिप्रेजेंट एक्ट 1951 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने फोटो को गलत तरीके से फेसबुक पर प्रेजेंट /पोस्ट किया है जबकि आरोपी द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई फोटो हरियाणा की नहीं है आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों मे अशांति, अराजकता फैलाने का काम किया है।

पुलिस प्रवक्ता,
फरीदाबाद।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE