फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद नीलम बाटा रोड स्थित सिद्ध पीठ श्री महाकाली मंदिर संस्था द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में योगदान देने के लिए सिद्ध पीठ महाकाली मंदिर ने मंदिर के प्रांगण में पॉलिथीन थैले, प्लेट्स, गिलास आदि के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है। और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है की लोग अपने घरों से थैले या टोकरी में पूजा सामग्री लाएं ताकि मंदिर के इर्द गिर्द कूड़ा करकट जमा न हो।प्रधान रक्कू ने आज इस बाबत एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर लोगों को पॉलीथिन के इस्तेमाल से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी नवरात्रि से यह पहल उन्होंने मंदिर से शुरू किया है जो सदैव चलता रहेगा।रक्कू ने कहा कि मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री को मंदिर में चढ़ाने के लिए टोकरी मुहैया कराएगी और इसके अलावा मंदिर में आयोजित किए जाने वाले भंडारा में स्टील की थाली और गिलास का इस्तेमाल हमेशा किया जाएगा। इस दौरान मंदिर के प्रधान राकेश रक्कू, उपप्रधान बिट्टू रजत, ऑडिटर राजेश शुखवारियां और कोषाध्यक्ष देवेंद्र खत्री आदि मौजूद रहे।