फरीदाबाद: हरियाणा में इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी गुप्ता ने कहा है कि उद्योगों में स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों सबसे अहम पहलू हैं. उद्योगों में ज्यादातर दुर्घटनाएं या तो अनसेफ कार्यस्थल की वजह से होती हैं या फिर श्रमिकों द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन न करने पर.
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से सेफ्टी पर आयोजित एक कार्यक्रम में गुप्ता ने पावर प्रेजेंटेशन और वीडियो फिल्मों के जरिए फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे उद्योग धंधे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी बढ़ रही हैं. इसलिए यह जरूरी है कि कंपनियां कार्यस्थल पर चश्में, ग्लब्स, सेफ्टी बेल्ट आदि का इंतजाम करें और वर्कर उसका इस्तेमाल.
गुप्ता ने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा को लेकर कानून की सख्ती से अधिक जरूरी है जमीनी स्तर पर वास्तविक सुरक्षा. क्योंकि सूरक्षा में एक चूक किसी कंपनी और उसके श्रमिकों के परिवार के लिए बड़ा नुकसान देकर जाती है. इसलिए कोशिश जोखिम कम करने की होनी चाहिए. यदि सुरक्षा के नियमों, सिद्धांतों और मानकों का सही-सही पालन किया जाए तो कोई वजह नहीं कि हादसा हो जाए.