फरीदाबाद की आवाज : बाल शिक्षा विकास संगठन फरीदाबाद के द्वारा कल रविवार दिनाँक 30 जून 2024 को दिल्ली स्थिति शिवराम पार्क की श्री मैथिल ब्राह्मण कल्याण समिति की धर्मशाला में एक कार्यक्रम आयोजित कर समाज के लगभग 35 ऐसे बच्चों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा कक्षा 6 से 12वी तक पढ़ रहे है, को पठन सामग्री जिसमें एक बैग, 10 कॉपी तथा ज्योमेट्री बॉक्स है, का निशुल्क वितरण किया गया। यह सामग्री सभी बच्चोँ के माता/पिता तथा समाज के अन्य गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में वितरण किया गया।
इस उपलक्ष्य में दिल्ली प्रदेश की लगभग सभी मैथिल ब्राह्मण संस्थाओं के पदाधिकारीगण तथा सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अति वरिष्ठ, वयोवृद्ध, समाजसेवी, तथा बच्चों की शिक्षा संबंधित कार्यों में विशेष रुचि रखने वाले श्रीमान डॉक्टर ओमप्रकाश शर्मा जी ने की।
कार्यक्रम का संचालन संगठन के मुख्य संयोजक श्रीमान चेतन शर्मा तथा संस्थापक सदस्यों में से एक श्रीमान मुकेश शर्मा जी द्वारा किया तथा अत्यंत ऊर्जावान तथा समाजसेवी श्रीमान विनोद मिश्रा जी द्वारा इस कार्यक्रम मै अपनी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रीमान रक्षपाल शर्मा तथा श्रीमान उदयवीर शर्मा जी के द्वारा रंगारंग संगीत ने इस कार्यक्रम में उपस्थित बंधुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।