“मां, मातृभूमि और मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं हो सकता है”, यह बात पूर्णरूप से सत्य है. कोई महिला कितनी भी श्रेष्ठ सुन्दर हो, वह हमारी मां नहीं हो सकती, कोई देश कितना भी सम्पन्न, समृद्ध हो परन्तु वह हमारी मातृभूमि नहीं हो सकता – साहिल नंबरदार
फरीदाबाद की आवाज : फरीदाबाद 12 मई । मिशन जागृति और सनराइज हॉस्पिटल ने आज कल्याणपुरी में मातृ दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जिसमें लगभग 120 महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई । इस अवसर पर सनराइज हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर सुमित सिंह ने महिलाओं की जांच करी ,उनके साथ उनकी टीम से सतबीर, संजीव , सुमित , नूर और जावेद उपस्थित रहे ।
मिशन जागृति की महिला जिला अध्यक्ष लता सिंगल , यूथ क्लब के महासचिव शिवानंद,मिशन जागृति के फरीदाबाद जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक के साथ उनकी टीम मोनिका अरोड़ा , प्रीति ,नेहा, प्रभा सोलंकी , मोनिका शिवानंद, दिनेश सिंह, गुरनाम सिंह ,अशोक भटेजा , नीतू मलिक उपस्थित रहे रविंद्र सिंह उपस्थित रहे इस अवसर पर विष्णु जागृति और सनराइज हॉस्पिटल के द्वारा 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया सनराइज हॉस्पिटल के डॉक्टर सुमित सिंह ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति को लगातार अपने स्वास्थ्य की जांच करती करते रहनी चाहिए ।
मुख्य अतिथि साहिल नबरदार ने बताया कि मिशन जागृति लगातार बहुत शानदार काम कर रही है । स्वास्थ जांच शिविर की संयोजिका एवं राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा ने बताया कि मिशन जागृति के हेल्थ शाखा के द्वारा प्रत्येक रविवार को फरीदाबाद के अलग-अलग स्थान पर इसी तरीके के स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है