कोरोना की तीसरी लहर और संस्था के बाकी मुद्दों के ऊपर हुई बैठक : विवेक गौतम

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 08 जून मिशन जागृति की बैठक कोरोना की तीसरी लहर और आगे आने वाले कार्यों के लिए कार्यलय पर हुई जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात समाजसेविका श्रीमती प्रभा सोलंकी ने करी ।

संस्था के जिलाध्यक्ष विवेक गौतम ने बताया कि मिशन जागृति की त्रैमासिक बैठक सभी जिला पदाधिकारियों जिला महिला कार्यकारिणी और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ हुई जिसमे संस्था के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक प्रोजेक्ट्स की ऊपर चर्चा करी गई । बैठक के संयोजक संस्थापक प्रवेश मालिक रहे जिन्होंने बैठक में बताया कि मिशन जागृति के फिलहाल शिक्षा चिकित्सा पर्यावरण बिटिया रक्तदान शिविर आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसमें सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर उनके सह डायरेक्टर और उस प्रोजेक्ट में वॉलिंटियर बहुत बढ़िया तरीके से काम कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिर रहा है हालांकि लोगों को अभी भी सतर्क रहने की बहुत जरूरत है । कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए मिशन जागृति के सभी साथियों ने अपनी अपनी राय रखी। जिला महिला अध्यक्ष सुनीता रानी ने कहा कि तीसरी लहर में बच्चों के लिए ज्यादा खतरा है इसलिए हमें मिलकर बच्चों को और ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना होगा, इसके लिए हमें जल्दी ही कोई एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करना होगा जिसमें बच्चे ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो जिस पर जिला अध्यक्ष विवेक गौतम ने सहमति प्रदान करी और विश्वास दिलाया कि हम जल्द ही कोई ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करते हैं। बैठक में सभी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने अपनी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिस पर बैठक की अध्यक्ष प्रभा सोलंकी ने कहा कि हमें और बेहतर तरीके से प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होंगी ताकि हम और बेहतर तरीके से काम कर सके । संस्था के जिला उपाध्यक्ष राजेश भूटिया और महासचिव विकास कश्यप ने बताया कि जो हमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले थे उनका बेहतर तरीके से लोगों की सेवा करने में प्रयोग किया जा रहा है। उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर ने कहा कि हम जल्दी ही सीएसआर के माध्यम से बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी मिशन जागृति के साथ काम करने के लिए पत्र देंगे । पर्यावरण सचिव विपिन भारद्वाज ने बताया कि इस साल पर्यावरण भागीदारी के तहत जितने भी पौधे लगाए जाएंगे उन सबको देखभाल करके बड़ा जरूर बनाया जाएगा । संगठन सचिव और बुक बैंक के कोऑर्डिनेटर दिनेश राघव और अशोक भटेजा ने बताया कि बुक बैंक से लगभग 200 बच्चों को अभी तक हम मदद कर पाए हैं और इस बुक बैंक में बहुत सारे लोगों ने दान में बहुत सारी किताबें भी दी हैं जिनका हम शुक्रिया अदा करते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष विवेक गौतम ने संस्था के साथ जुड़ी संतोष अरोड़ा का बहुत बहुत अच्छे तरीके से स्वागत किया एवम उन का धन्यवाद किया कि जिस तरीके से वो समाज के लिए मिशन जागृति के साथ जुड़कर काम कर रही है वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर सुष्मिता भौमिक, साधना विश्वास, लता सिंगला, भावना चौधरी, प्रवीण शर्मा , अभिषेक, गुरनाम सिंह, महेश आर्या, अनिल चौहान, उपस्थित रहे । अंत में मिशन जागृति संस्था के संस्थापक और संयोजक प्रवेश मलिक ने सभी को कहा कि आप सभी इसी तरीके से और बेहतर लगातार निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते रहे उन्होंने बाकी साथियों से भी अनुरोध किया कि इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा युवा साथियों को जोड़ें जिस से हम और ज्यादा सेवा कर सके ।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE