फरीदाबाद की आवाज़:फरीदाबाद, 9 मार्च। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष, पुरातत्व संरक्षण कमेटी के चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश की कैसर गंज लोकसभा सीट से सांसद ब्रजभूषण सिंह शरण ने कहा है कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद खेलों और खासकर कुश्ती में आमूलचूक बदलाव आए है। अब कुश्ती से जुड़े खिलाडिय़ों की भी रैंकिंग कर उन्हें सालाना भत्ता दिया जाता है। श्री शरण अनंगपुर रियासत के राजा अनंगपाल सिंह तंवर के महल का निरीक्षण करने के बाद गांव अनंगपुर में सोनेन्द्र भड़ाना द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में माना जाता था कि कुश्ती केवल और केवल गांव से जुड़ा ही खेल है किन्तु अब इस खेल में बहुत बड़े बदलाव सामने आ रहे है। अब कुश्ती जमीन के बजाय मेट पर लड़ी जाती है और इसके लिए सरकार ने सौ प्रशिक्षण केन्द्रों को मैट उपलब्ध कराए है। यहां तक की अब क्रिकेट की तरह ही कुश्ती में भी खिलाडिय़ों की रैंकिंग की जा रही है तथा ए श्रेणी के खिलाडिय़ों को 30 लाख व द्वितीय श्रेणी के खिलाडिय़ों को 25 लाख भत्ता दिया जा रहा है। सरकार की नीतियों का ही सुखद परिणाम है कि भारत कुश्ती लडऩे वाले टॉप 10 देशों में शुमार है। राजा अनंगपाल के महल का संरक्षण किए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने हाल ही में राजा अनंलपाल के महल को संरक्षण करने की सूची में शमिल किया है तथा शीघ्र ही इस महल के जीर्णोद्वार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।