फरीदाबाद में पॉजिटिव रेट हुआ खतरनाक, हर 100 सैंपल में 12 कोरोना संक्रमित, सैकड़ों मरीजों में सर्वाधिक संक्रमित डबुआ, सेक्टर 3, 16, 25, 49, ग्रीन फील्ड, एसजीएम नगर, तिगांव, संजय कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, प्रेम नगर, भगतसिंह कॉलोनी और भूड़ कॉलोनी में मिले

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद। जिले में पॉजिटिव रेट 12.4 प्रतिशत के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया हे। यानि हर सैकड़ा सैंपलों की जांच में 12.4 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। यह बहुत ही भयावह स्थिति है। इसलिए कि लगभग आपके आस-पास घूम रहा हर दसवां व्यक्ति संक्रमित हो सकता है।

रविवार को भी 598 नए कोरोना मरीज पाए गए।

स्वस्थ्य होने की दर भी बुरी तरह गिर गई है।

एक पखवाड़े से कुछ पहले तक रिकवरी रेट 95 प्रतिशत तक पहुंचा गया है, जो अब फिर 86.03 प्रतिशत तक गिर गया है।

यानि रिकवरी रेट लगभग 9 प्रतिशत गिरने से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है।

जबकि 488 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया।

बीते 24 घंटों के दौरान 2 मरीजों की मृत्यु हुईं है।

इनमें सेक्टर 19 निवासी 82 वर्षीय और एनआईटी एक निवासी 60 वर्षीय एक बुजुर्ग शामिल है।

इसके अलावा कोरोना योद्धा डॉ. संतोष ग्रोवर भी यह जंग लड़ते हुए शहीद हुई हैं।

फरीदाबाद के डॉक्टर्स की संस्था आईएमए ने दावा किया है कि उनकी कोरोना के संक्रमण से मृत्यु हुई है।

किंतु स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में इसका जिक्र नहीं है।

यह भी सोचनीय विषय है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े कितने विश्वसनीय हैं।

आज यहां से आए सर्वाधिक संक्रमितः

सर्वाधिक संक्रमित डबुआ, सेक्टर 3, 16, 25, 49, ग्रीन फील्ड, एसजीएम नगर, तिगांव, संजय कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, प्रेम नगर, भगतसिंह कॉलोनी और भूड़ कॉलोनी में मिले हैं।

इसलिए यहां के लोग अतिरिक्त सावधानी बरतें।

जिला पलवल कोरोना अपडेट

  • आज आये केस:-19
  • आज ठीक हुये:-42
  • आज तक टोटल केस:-3854
  • आज तक टोटल ठीक:-3746
  • टोटल एक्टिव केस:-87
  • जिले में टोटल डेथ :-21
  • जांच के लिये सैंपल:-1112
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE