फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 27 जून। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अपने एरिया में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हरसंभव मदद को तत्पर रहें। जो भी मरीज होम आइसोलेशन पर हैं, उनका निरंतर हालचाल पूछते रहें तथा उन्हें जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवाते रहें ताकि कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने आप को अकेला ना समझें।
उपायुक्त शनिवार को सेक्टर-8 में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरडब्लूए के पदाधिकारी व सदस्य सकारात्मक सोच के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का हर संभव सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य जिला प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे फैमिली आईडी व हेल्थ सर्वे में भी सहयोग करें तथा सही व पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएं। इसके लिए अपने एरिया में लोगों को जागरूक भी करें। भविष्य की योजना के लिए इस प्रकार के सर्वे में प्रशासन के पास सही जानकारी पहुंचना जरूरी है। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया भी उपस्थित थे।