प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र व स्वस्थ हरियाणा के संबंध में सर्वे का कार्य किया जा रहा है : उपायुक्त यशपाल

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 27 जून। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में परिवार पहचान पत्र व स्वस्थ हरियाणा के संबंध में सर्वे का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां निरंतर सर्वे का कार्य कर रही है। जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 9 हजार 153 परिवार कवर किए गए हैं तथा स्वस्थ हरियाणा सर्वे के तहत 13 हजार 482 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि बड़खल अर्बन क्षेत्र में अब तक 29 हजार 28 परिवारों का फैमिली आईडी के लिए सर्वे है तथा स्वस्थ हरियाणा सर्वे के तहत 3 हजार 470 हाउसहोल्ड कवर किए गए है। बड़खल ग्रामीण क्षेत्र में फैमिली आईडी के तहत 26 हजार 289 परिवारों को
तथा स्वस्थ हरियाणा सर्वे के तहत 3 हजार 159 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है। इसी प्रकार बल्लभगढ़ अर्बन एरिया में 44 हजार 664 परिवारों का फैमिली आईडी तथा एक हजार 880 परिवारों का स्वस्थ्य हरियाणा सर्वे का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ग्रामीण में 21 हजार 361 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 1 हजार 29 परिवारों का स्वस्थ हरियाणा सर्वे हुआ है। इसी प्रकार फरीदाबाद अर्बन में 12 हजार 872 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 279 परिवारों का स्वस्थ हरियाणा सर्वे का कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि एनआईटी फरीदाबाद में 31 हजार 732 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 1 हजार 988 परिवारों का स्वस्थ हरियाणा सर्वे हुआ है। इसी प्रकार तिगांव ग्रामीण क्षेत्र में 13 हजार 221 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा हरियाणा सर्वे के तहत 1 हजार 607 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं और तिगांव अर्बन क्षेत्र में 29 हजार 983 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वस्थ हरियाणा सर्वे के तहत 70 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE