फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद, 23 जून : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने डॉ मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि भारत की आजादी में उनका योगदान महत्वपूर्ण था। वो एक महान शिक्षाविद्, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। डॉ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। उन्होने बहुत से गैर कांग्रेसी हिन्दुओं की मदद से कृषक प्रजा पार्टी से मिलकर प्रगतिशील गठबन्धन का निर्माण किया। उन्होंने अपना सर्वस्व राष्ट्र भक्ति के लिए समर्पित कर दिया, हमे उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली के साथ पं एल आर शर्मा, पं राम दत्त, पं घनश्याम, पं राजू दादा, पं कैलाश दादा, पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण, पं कर्ण, पं मोहित सहित अन्य उपस्थित रहे।