जेसीबी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वीनस के खिलाफ श्रम विभाग पहुंची शिकायत कर्मचारियों की छंटनी की शिकायत नीरज ने श्रम विभाग में दर्ज कराई छंटनी के विरोध में विधायक नीरज शर्मा का रामचरित मानस पाठ सातवां दिन


फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 22 जून । विधायक एनआईटी फरीदाबाद नीरज शर्मा ने सोमवार को रामकथा के बाद श्रम उपायुक्त कार्यालय सेक्टर-12 जाकर कर्मचारियों की छंटनी की शिकायत दर्ज कराई। विभाग को दी गई शिकायतों में जेसीबी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वीनस कंपनी की शिकायतें प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि फरीदाबाद में श्रम कानूनों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार के माध्यम से भर्ती किए गए कर्मचारियों से भारी मशीनों पर बिना प्रशिक्षण काम कराया जाता है। जिसके कारण कर्मचारी अपने अंग गंवा देते हैं। उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त भगत प्रताप को दिए गए अपने शिकायत पत्र में कर्मचारियों के कार्य स्थल पर अंग-भंग मामले की जांच कराने का भी आग्रह किया। श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे समय में कर्मचारियों को निकला जाना सर्वथा अनुचित है खास तौर से उन कर्मचारियों को जिन्होंने कंपनी के मुनाफे के लिए अपने अंग गंवा दिए हों।
गौरतलब है कि फरीदाबाद में कॉरोना की आड़ में लगातार कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। इसके विरोध में एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा ने आज सातवें दिन भी सेक्टर-58 में जेसीबी कंपनी के गेट पर रामकथा का पाठ किया और प्रबंधकों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भगवान से की। इस धरने को लगातार कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिल रहा है। आज इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंद्रीयाल की ओर से इंटक के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान प्रभारी राजेश आर्य इस आंदोलन के लिए समर्थन पत्र लेकर पहुंचे। उन्होंने फरीदाबाद के कर्मचारियों का दर्द राष्ट्रीय स्तर पर प्रेशित करने का भी आश्वासन दिया। सेक्टर 44 आरडब्ल्यूए के प्रधान नरेंद्र कुमार ने भी अपना समर्थन इस आंदोलन को दिया। इस अवसर पर तमाम स्वयं सेवी संगठन भी लगातार जुट रहे हैं। धरने में मिशन जाग्रति के संस्थापक प्रवेश मलिक अपनी टीम के साथ पहुंचे तो दूसरी ओर लिव फॉर इंडिया की गऊ रक्षा दल टीम के अनिल कौशिक अपने साथियों के साथ पहुंचे। इस अवसर पर …. भी उपस्थित राजेश आर्य राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस, नरेंद्र पांचाल ,प्रवीण शर्मा हेलमेट जोन,वेदराम नैन, प्रवेश मालिक,राजेश भूटिया,पुनीत वशिष्ट,अनिल कैशिक,टीटू भाई,अरुण सिंह,लाठी बाबा,इक़बाल कुरेसी, कृष्ण अत्रि,सतीश चोपड़ा,अनीश पाल संजय शर्मा सिकरोन,आर०सी० शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय न्याय मंच भारत फरीदाबाद, मिशन जागृति,लीव फ़ॉर नेशन गौ रक्षा दल उपस्थित रहा ।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE