फरीदाबाद आज दिल दहलाने वाला आंकड़ा आया 227 कोरोना संक्रमित और 5 कि मौत

फरीदाबाद, 17 जून -उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 17767 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 7612 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 10112 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 15960 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 18785 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 16185 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 793 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 1807 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 504 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 664 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 596 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 43 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 20 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 4 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है । 145 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं आज जिले में 227 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें।

जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें।उन्होंने लोगों से आहवान किया है कि नागरिक कही पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129- 222 1000 व 1950, पर जानकारी दे। उन्होंने सभी दुकानदारो व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटायज करें। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे। उन्होंने दुकानदारों से आह्वïान किया है कि वे अपनी दुकानो में ग्राहकों की भीड़ ना लगाए। सभी के लिए सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

    Faridabad me ab bhi bhaot si aisi shope h jo 7 bje k baad tak khuli rheti h In par kab hogi karvahi jo ki Kafi rush ho jata h shaam ko in shopes pe jiske karan virus logo m jiada fail skta h or Faridabad me bhi delhi jiasa haal ho jayega me DC yaspal yadav si apeel krta hu ki aise logo ko ke khilaf action liye jaye.
    jai hind jai Bharat…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE