फरीदाबाद की आवाज़ : अभी तक के पुलिस रिमांड के दौरान कैंडी बाबा से करीब ₹700000 की रिकवरी की गई
जैसा की विधित है क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी सुरेन्द्र की टीम ने कैंडी बाबा को गिरफ्तार कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।
कैंडी बाबा के खिलाफ फरीदाबाद के अलावा कैथल,अंबाला,करनाल एवं पजांब सहित करीबन दर्जनों मामले दर्ज हैं। कैन्डी बाबा लोगों को सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी करता था।
शुरुआत में सुनार से सोना खरीद कर, लोगों को अपने जाल मे फसाने के लिय मार्केट से कम रेट पर अपने शिकार को सोना देता था। इस प्रकार शातिर ठग उन्हें सस्ता सोना देकर लुभाता था, जिससे उनका विश्वास जीत सके। जब उनका विश्वास जीत लेता था तब उनको और सोना देने के एवज में एडवांस में पैसे लेता था,और अपने ठिकाने बदल कर धोखाधड़ी करता ।
आरोपी का आज 10 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन का ओर पुलिस रिमांड मांगा गया था जिसको कोर्ट ने मंजूर कर दिया है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि 10 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से करीबन ₹7 लाख की बरामदगी की गई है वहीं रिमाण्ड के दौरान और भी बरामदगी की जाएगी।