फरीदाबाद की आवाज़ : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की यूथ रेड क्रॉस यूनिट तथा लोक उत्थान क्लब ने मिलकर जरूरतमंदो को मास्क, सेनिटाइजर, फल, गमछा, इम्यूनिटी बूस्टर के पैकेट्स, आदि का वितरण किया । लोक उत्थान क्लब फरीदाबाद के प्रेसिडेंट श्री आर पी हंस तथा यूथ रेड क्रॉस संयोजक डॉ राकेश पाठक ने स्वयं सेवकों की सहायता से लोगो को कोवीड 19 से बचने के उपायों की जानकारी दी। बार बार हाथ धोना, एक मीटर की दूरी, मास्क का प्रयोग, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा और गरम पानी पीना, सरकार तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करना आदि की चर्चा करते हुए लोगो को सचेत रहने की सलाह दी। केंद्र और राज्य सरकार किस तरह इस महामारी को नियंत्रण करने तथा जो लोग इससे संक्रमित हो जाते हैं उनका इलाज तथा हर तरह से मदद कर रही है के बारे में भी लोगो को बताया गया। साथ ही लोगो को हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी गई । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुनिधि के निर्देशन में यूथ रेड क्रॉस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने की अपील की गई। डॉ राकेश पाठक ने श्री आर पी हंस का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि समाज सेवा के हर क्षेत्र में लोक उत्थान क्लब फरीदाबाद हमेशा तत्पर रहता है। आगामी भविष्य में भी दोनों संस्थाएं मिलकर मानवता के कार्यों को एक संकल्प के साथ हमेशा करती रहेंगी। इस अभियान में स्वयं सेवक प्रवेश, शुभम, जयवीर , आदित्य सिंह मौर्य आदि ने विशेष सहयोग दिया।