मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में सभी परिवारों का डाटा कलेक्ट किया जाएगा। इस डाटा में फैमिली की पूरी जानकारी प्राप्त की जाएगी। इसमें परिवार के सभी सदस्यों की आय, शैक्षणिक योग्यता और व्यवसाय तथा अन्य सारी जानकारियां उपलब्ध होंगी।

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 15 जून। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में सभी परिवारों का डाटा कलेक्ट किया जाएगा। इस डाटा में फैमिली की पूरी जानकारी प्राप्त की जाएगी। इसमें परिवार के सभी सदस्यों की आय, शैक्षणिक योग्यता और व्यवसाय तथा अन्य सारी जानकारियां उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी विडियो कान्फ्रेंस में अधिकारियों से बातचीत करते हुए ।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रदेश के सभी उपायुक्तों तथा अतिरिक्त उपायक्तो के साथ सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में आधार कार्ड की तर्ज पर विशेष आईडी नंबर दिया जाएगा। जिसे फैमिली आईडी नंबर कहां जाएगा। यह कार्य पूरा होने पर सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ इसी फैमिली कार्ड के माध्यम से दिया जाएगा।

फैमिली कार्ड बनने के बाद निश्चित रूप से देश में हरियाणा एक पहला राज्य होगा, जहां फैमिली कार्ड के आधार पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के खाते में जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर व शहरी ब्लॉक स्तर पर तथा सैक्टर बनाकर अलग-अलग कमेटियां बनाई गई है। इन कमेटियों में 5 से 11 सदस्य होंगे ।इन कमेटियों में समाजसेवी संस्थाओं, सोशल वर्करो,सामाजिक संस्थाओं, विभिन्न राजनैतिक दलों तथा समाज से जुड़े अन्य लोगों को शामिल किया जाएगा। कमेटियों में शामिल व्यक्ति को अपने आसपास के घरों की पूरी जानकारी का डाटा प्रशासन को उपलब्ध करवाने में पूरा सहयोग देंगे। सर्वे में प्रशासन को परिवार की पूरी जानकारी लेनी है। इनमें बीपीएल परिवार, एपीएल परिवार, ओपीएल परिवार सहित अलग-अलग कैटेगरी या बनाई गई है। जिन्हें इस सर्वे में फार्म के माध्यम से क्लेक्ट किया जाएगा। उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में सर्वे कराकर यथाशीघ्र इसे ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर फरीदाबाद जिला की कोविड-19 की परिस्थितियों में बेहतर कार्य करने के लिए की। उन्होंने विडियो कांफ्रेंस में अधिकारियों के सुझाव भी सांझा किए गए ।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में सभी हाउस होल्ड का सर्वे कराया जा रहा है । प्रत्येक लोकल कमेटियों के माध्यम से सर्वे वालंटियर के एरिया के हिसाब से किया जा रहा है ताकि फैमिली की सभी आईडी भी प्रपोज की जा सके।
उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के बाद अधिकारियों के निर्देश दिए कि इनमें आरडब्लूए के सदस्यों को भी लोकल कमेटियों में शामिल किया जा रहा है, ताकि वे सर्वे में पूरा सहयोग कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल स्वयं मानिटरिंग करके गंभीरता के साथ कार्य कर रहे हैं। जिस भी अधिकारी को जो दायित्व मिले, उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
फील्ड में जाकर लोकल कमेटियों को ट्रेनिंग दे और लोकल कमेटियों का भी सहयोग ले कि वे गंभीरता से कार्य कर सके, ताकि वास्तविक डाटा जिला का अपलोड किया जा सके।


RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE