आर्दश गांव अटाली में राजीव गांधी खेल परिसर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है : शिव फुटबॉल क्लब के प्रधान

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद, 12 मई,: आर्दश गांव अटाली में राजीव गांधी खेल परिसर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। शिव फुटबॉल क्लब के प्रधान जोगेंद्र,राधाचरण,प्रवीन कौशिक,दीपक ने बताया कि आर्दश गांव अटाली का खेलों में इतिहास रहा है। गांव के युवाओं ने प्रत्येक खेल में अपना लोहा मनवाया है। कब्बडी के खेल में गांव के पहलवानों की पूरे इलाके में अलग पहचान बनाई है। वहीं एथलीट में भूपेंद्र चौधरी ने अंतरराष्टï्रीय स्तर पर खेलकर देश का गौरव बढाने का काम किया है। फुटबॉल के खेल में गांव के युवा खिलाडिय़ों ने नेशनल स्तर पर खेलकर गांव का नाम रोशन किया है। वहीं पैरा क्रिकेट में हरेंद्र चौधरी ने राष्टï्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम की है। देश की सरहदों की रक्षा करते हुए भाई संदीप चौधरी ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए तो वहीं भाई धर्मवीर सैनी ने सीने पर गोली खाकर देश का मान बढ़ाने का काम किया है। गांव के सैकड़ों युवक देश की सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा करने का काम कर रहे है। देश भक्तों व खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेते हुए गांव के युवाओं का रूझान खेलों व देश की सेवा करने के लिए लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि खेल विभाग की तरफ से खेल परिसर में एथलीट ट्रैक बना दिया गया है। मैदान में हरी घास लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। मैदान में प्रतिदिन पानी लगाने का कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि खेल परिसर में सैकड़ों की संख्या में युवा दौड़ लगाते है, खेल के साथ साथ सेना व पुलिस में भर्ती होने का पूर्वाअभ्यास करते है। खेल परिसर में समय समय पर खेल की अन्य गतिविधियां करवाई जाती है। जिसके चलते युवाओं को खेलने के अनेक मौके मिल रहे है। वहीं युवा नशे से दूर रहकर अपने देश की सेवा करने का संकल्प ले रहे है।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE