फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद। शहीद भगत सिंह बिग्रेड जोकि शुरू से ही शहीदों के परिवारों और यहां तक कि समाज में कोई भी व्यक्ति दुखी होता है तो शहीद भगतसिंह परिवार और बिग्रेड हमेशा उसके साथ खड़ी रहती है। क्योकि इस बिग्रेड के राष्टीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धु में देशप्रेम और समाजसेवा कूट कूटकर भरी हुई है। इनमें ऐसे परिवार का खून दौड़ रहा है जिसमें देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है और हमेशा देश के लिए कुछ अच्छा किया है। ताजा उदाहरण में शहीद ए आजम भगतसिंह के पौत्र एवं शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धू को पंजाब के तरनतारन जिले के पटट्ी कटट्ी जगह से आजादी के आंदोलन में भाग ले चुके स्वतंत्रता सेनानी गुरबख्श सिंह जी की पोती अमृतपाल कौर का फोन आया की वो बहुत परेशानी में है और दयनीय जीवन व्यतीत कर रहे है, कूपया करके मदद की जाए। यादवेन्द्र सिंह ने तुरंत अपनी बिग्रेड के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य रणजीत सिंह बेदी से बात की। इसके पश्चात पंजाब इकाई के रविन्द्र सिंह,’ज्योति ङ्क्षसंह,हैरी सिंह और रघुविन्द्र सिंह को इस कार्य का जिम्मा सौंपा गया जिन्होनें स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से मिलकर उन्हें तीन महीने का राशन दिया और साथ ही साथ आश्वासन दिया कि इसके अलावा जो भी कुछ उनसे बन पाएगा वो करेगें। यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह बिगे्रड हर समय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के साथ खड़ी है और इस परिवार की जिन्दगी को बेहतर करने के लिए हरसंभव प्रयत्न करेगी। उन्होनें पंजाब सरकार से भी अपील की कि इस परिवार की मदद करें चाहे सरकारी नौकरी के तौर पर या फिर किसी और तरह से उनकी व्यवस्था करें जिससे कि वो एक सम्मानपूर्वक जीवन का व्यापान कर सकेंं।