फरीदाबाद कोरोना के बढ़ते मरीजों कीसंख्या के मद्देनजर सभी अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में बेड की संख्या व अन्यसुविधाओं का विस्तार किया जाए : उपायुक्त यशपाल

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद,8जून।उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मरीजों कीसंख्या के मद्देनजर सभी अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में बेड की संख्या व अन्यसुविधाओं का विस्तार किया जाए। सभी जगहों पर ये सुविधाएं अच्छी प्रकार सेक्रियान्वित होनी चाहिए।

इस अवस पर एडीसी आरके सिंह, एसडीएमअमित कुमार, त्रिलोकचंद, पंकज सेतिया,सीटीएमबलिना, सिविल सर्जन डा. कृष्णकुमार, उप सिविल सर्जनडा.रामभगत, डा. रमेश, डा. गीता पालिया,जिलाविकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर व जिला राजस्व अधिकारी सतीश कुमार भी उपस्थितथे।

उपायुक्त ने सोमवार को जिला संकट समन्वय समिति की बैठककी अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोविड-19 के लिए जारी तैयारियोंव प्रबंधों की पूरी सूची प्राॅपर तैयार हो तथा इसे डैश बोर्ड पर फ्लैस किया जाए।इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर पांच प्रकार की कमेटियां बनाकर उन्हें एरिया अलाॅटकिया गया है। अब इंसीटेंड कमांडर अपने एरिया में प्रत्येक 4-5 वार्ड में एक आइसोलेशन वार्ड जरूर विकसित कर लें तथाउसमें सभी जरूरी सुविधाएं भी जरूर होनी चाहिएं,ताकिउस एरिया के पाॅजीटिव मरीजों को उसमें शिफ्ट किया जा सकें। जिला में आॅक्सीजन वालेबेड की संख्या भी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कलस्टर स्तर पर भी हरसंभव संसाधनतैयार किए जाएं तथा ग्रामीण एरिया में आइसोलेशन सेंटर तैयार किए जाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर उनमें मरीजों को रखना संभव हो सके।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एंबुलेंस के लिए एरियाचिन्हित कर दें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग मरीज के प्रथम व द्वितीय संपर्क वालेलोगों की पहचान करवाने में मदद करें तथा कंटेनमेंट जोन में सभी एसओपी को लागूकरवाना सुनिश्चित करें। इस अवस पर एडीसी आरके सिंह, एसडीएमअमित कुमार, त्रिलोकचंद, पंकज सेतिया,सीटीएमबलिना, सिविल सर्जन डा. कृष्णकुमार, उप सिविल सर्जनडा.रामभगत, डा. रमेश, डा. गीता पालिया,जिलाविकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर व जिला राजस्व अधिकारी सतीश कुमार भी उपस्थितथे।

Swastika Creation
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE