ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान आम जनता व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स पुलिसकर्मी को सम्मानित किया गया ।

फरीदाबाद की आवाज़ : बल्लबगढ़ , 8 जून । बल्लबगढ़ सेक्टर 3 मे ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान आम जनता व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अधिकारी पैनल अधिवक्तागण पत्रकारबंदु व समाजसेवियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर न्यायधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव डालसा फरीदाबाद व मिस हिमानी गिल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी फरीदाबाद कोरोना योद्धा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Swastika Creation

इस अवसर पर न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे ने बताया ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंद लोगों गरीब व कमज़ोर वर्ग व आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो की महिलाओं की प्राधिकरण मुफ्त कानूनी सहायता व सेवा देने के लिए तत्पर है व इस महामारी के दौरान प्राधिकरण की तरफ से लोगो को जागरूक करने के लिए व बचाव के लिए विषेज्ञ पैनल अधिवक्ताओ की डयूटी लगाई गई है। न्यायधीश चौबे ने कहा सामाजिक दूरी का पालन करे मास्क पहने व सार्वजनिक जगहों पर न थूके ना ही गंदगी फैलाए डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर लघु सचिवालय सेक्टर 12 फरीदाबाद मे कोरोना से समन्धित जानकारी के लिए सहायता केंद्र खोल गया है इस अवसर पर निबरास अहमद पैनल अधिवक्ता डालसा व पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता एडवोकेट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी जिससे समाज के गरीब व कमज़ोर वर्ग के लोग महिलाएं व बच्चे विचाराधीन कैदी व स्थायी लोक अदालत के माध्यम से आम जनता फायदा उठा सके. इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं को सम्मान किया गया जिनमें निरीक्षक थानाध्यक्ष गीता, निरीक्षक इंदु बाला, उप निरीक्षक प्रदीप मोर,सेक्टर 3 पुलिस चौकी इंचार्ज अन्य पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया जिनमें महिलाएं भी शामिल थी ।इनके डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर संजीव भगत व डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर शीला भगत के अलावा

बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल एसएसओ डॉक्टर मान सिंह डिप्टी एसएमओ डॉक्टर एके यादव व अन्य चिकित्सकों के साथ नर्स आशा वर्कर्स शामिल थी। डीपीओ जून विभिन्न क्षेत्रों से डब्लू सीडीपीओ अनीता शर्मा,मीरा, मंजू वर्मा,अनीता गाबा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्ररी शर्मा. सुपरवाइजर आशा देवी व आंगनवाड़ी सहायिका अंजू .रंजना को सम्मानित किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड, विजेंदर डागर को भी न्यायधीश महोदय ने सम्मानित किया इनके अलावा पैनल अधिवक्ताओं और महिला अधिवक्ता मनमीत कौर अर्चना गोयल मीना शर्मा को भी सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं शिक्षा चिकित्सा सेवा भारती के अध्यक्ष राजेश गोयल, धर्मवीर प्रजापति, सुमित कुमार भी शामिल थे सुमित कुमार ने 2हज़ार मास्क भेंट किए व राजेश गोयल ने डीएलएसए को 500 सेनेटरी पैड भेंट कि
इसी कड़ी में न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे न्यायाधीश गिल ने आंगनवाड़ी अधिकारियों को मास्क और सेनेटरी पैड सौंप दिए ताकि झुग्गी बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से इसी तरह भविष्य में भी हर संभव सहायता की जाएगी के अलावा भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान किया गया।
सुनील कुमार जांगड़ा ने सभी आये हुए मेहमानों का व न्यायिक अधिकारियों का धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE