फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 29 मई, जिले में लगातार कोरोना पॉजीटिव की गिनती बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को आ रही खबरों के मुताबिक फरीदाबाद जिले में 31 नए केसों के साथ यह आंकड़ा 307 पर पहुंच गया है। इससे प्रशासन की सांसें अटकी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है। विभाग के बड़े अधिकारी फरीदाबाद के दौरे पर हैं। कोरोना मरीजों की गिनती को देखते हुए चंडीगढ़ तक अधिकारी भागदौड़ में जुटे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एसीएस व निदेशक स्तर के अधिकारियों ने शुक्रवार को जिले के स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली और उसमें बढ़ती गिनती पर चिंता जताते हुए मरीजों के लिए बेडों को बढ़ाने पर विचार किया गया। इस बैठक के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की दोपहर तक भी कोरोना मरीजों को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सैक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने फरीदाबाद के अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर जिले व राज्य के कई अधिकारी मौजूद थे।
बताया गया है कि फरीदाबाद की स्थिति को देखते हुए यहां नए बैड और बढ़ाए जा सकते हैं। वीरवार को कोरोना का आंकड़ा 276 पर था, जोकि शुक्रवार को 31 नए मरीजों के साथ बढक़र 307 पर पहुंच गया है। इसे देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग में चिंता जताई जा रही है। हालांकि विभाग ने अभी तक इस संदर्भ में कोई अधिकारिक जानकारी मुहैया नहीं करवाई है,लेकिन सूत्रों का कहना है कि फरीदाबाद में 31 नए कोरोना पॉजीटिव के साथ यह गिनती 307 पर पहुंच गई है। इसके अलावा ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 150 पर पहुंच गया है।
खबर के अनुसार राज्य में फरीदाबाद व गुरूग्राम में लगातार पॉजीटिव की गिनती बढ़ रही है। इससे सरकार में बैचेनी देखी जा रही है। इसलिए सरकार ने शुक्रवार से हरियाणा के सभी बार्डर सील करते हुए दिल्ली से आने वाले लोगों की एंट्री बैन कर दी है। हालांकि इससे हजारों लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है,मगर सरकार ने इस कठोर निर्णय के साथ यह संदेश साफ कर दिया है कि हरियाणा में कोरोना पर कठोर वार किया जाएगा। किसी भी मामले में कोरोना से समझौता नहीं करने की बात कही जा रही है। शुक्रवार सुबह होते ही हरियाणा के जिलों के साथ लगते दिल्ली के बार्डर पर पुलिस ने नाके लगा दिए और कड़ाई से जांच शुरू कर दी गई।
इससे वाहनों का लंबा जाम लग गया तथा लोग घंटों जाम में फंसे रहे। इस कुव्यवस्था को देखते हुए लोग सरकार को कोसने पर भी उतर आए। फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाले लोग भी बदरपुर बार्डर के पास फंस गए। पुलिस ने उन्हें दिल्ली में नहीं घुसने दिया और वापिस घरों के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर राज्य के स्वास्थ्य विभाग पूरे जोर शोर के साथ बढ़ते पॉजीटिव मामलों को लेकर गंभीरता दिखा रहा है। यही कारण है कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी शुक्रवार को फरीदाबाद पहुंच गए और कोरोना पॉजीटिव मरीजों के लिए बैड बढ़ाने पर जोर दिया,ताकि उनके ईलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए।