क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने ब्लाईन्ड मर्डर केस सुझाया आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 24 मई। आपको बताने चले कि दिनांक 21.05.2020 को मिल्क प्लांट रोड पानी की टंकी सेक्टर -2 में एक नौजवान लड़के का शव तेज धार हथियार से गर्दन कटी हुई मिली थी। जिसकी शिनाख्त चरण सिंह उर्फ़ लड्डू पुत्र रामसिंह सैनी निवासी ऊँचागाँव बल्लबगढ़ के रूप मे हुई थी।जिस पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा न० 315 Dt. 21.05.2020 U/S – 302, 201 IPC थाना शहर बल्लबगढ़ मे दर्ज किया था।


वारदात में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिय इस केस की तफ्तीश के.के.राव पुलिस आयुक्त महोदय के आदेश पर क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपी गई थी।


पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अनिल कुमार के मार्ग दर्शन मे निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी अपराध शाखा DLF फरीदाबाद ने एक टीम का गठन किया। जो निम्नलिखित है: पुलिस टीम:–निरीक्षक संजीव कुमार,उप निरीक्षक ब्रहमप्रकाश,सहायक उप निरीक्षक कप्तान,मुख्य सिपाही प्रवीन,मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह,मुख्य सिपाही आनंद,मुख्य सिपाही कृषण (ड्राईवर),सिपाही सूरज,सिपाही नसीब ने,सुरेन्द्र उर्फ़ कल्लू पुत्र शिव राम निवासी ऊँचा गाँव हाल म.न 543 भगत सिंह कॉलोनी बल्लबगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल।उपरोक्त मुकदमा में मृतक चरण सिंह उर्फ़ लड्डू के भाई सतपाल को शामिल तफ्तीश किया जाने पर पता चला की,आरोपी सुरेन्द्र उर्फ़ कल्लू के चाचा बिल्लू उर्फ़ दुलीचंद सैनी की हत्या,मृतक चरण सिंह उर्फ़ लड्डू के द्वारा 2010 में किए जाने के आरोप लगाने के कारण आपसी रंजिस चली आ रही थी।
मृतक चरण सिंह के भाई की पूछताछ के आधार पर मिले साक्ष्य व अन्य तकनीकी सहायता के आधार पर दिनांक 23.05.2020 को आरोपी सुरेन्द्र उर्फ़ कल्लू को मुकदमा हज़ा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई मोटर साइकिल जिस पर आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए मृतक को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर हत्या की थी वह मोटर साइकिल बरामद की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को आज दिनांक 24.05.2020 को नियमानुसार कोविड -19 को मध्यनजर दिए गये दिशा निर्देश अनुसार पेश अदालत करके वारदात में प्रयोग चाकू बरामद करने व अन्य साक्ष्य जुटाने के लिए आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE