फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 22 मई । आज जजपा पार्टी की छात्र इकाई इनसो के जिला चैयरमैन रवि शर्मा और इनसो वरिष्ठ नेता विनय धत्तरवाल के नेतृत्व में फरीदाबाद के सभी राजकीय और ऐडिड कालेजों के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने बारे हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल गुज्जर जी के नाम एसडीएम फरीदाबाद जी को ज्ञापन सोपा और छात्रों की समस्या से अवगत कराया। इनसो चैयरमैन ने बताया की यूजीसी की सिफारसों को ध्यान में रखकर फाईनल वर्ष के छात्रों को छोड़कर बाकी सभी को अगली कक्षा में बिना परिक्षा के परमोट किया जाएं ।
इनसो नेता विनय धत्तरवाल ने बताया की लॉकडाऊन की वजह से सरकार व विश्वविधालय मिलकर आनलाईन कक्षांए चला रहे है जोकि एक सही कदम है उन्होंने बताया की आनलाईन कक्षांए आम छात्रों के लिए नई चीज है अभी वे पूरी तरह इसको समझने में असमर्थ है और ग्रामीण आंचल से पढने वाले छात्रों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पङ रहा है क्योकि ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की समस्या है।
छात्र नेताओं ने बताया की अगर सरकार ऑनलाईन परीक्षा के बारे में सोच रही है तो ऐसे तनावपूर्ण माहौल में यह कदम सही नही होगा। छात्र नेताओं को एसडीएम ने विश्वास दिलाया की आपकी समस्या को जल्द शिक्षामंत्री के पास पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहमद शरीफ भी उपस्थित रहे।