फरीदाबाद – दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों का आवागमन शुरू, एक-एक वाहन चालक से हो रही है पूछताछ

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 21 मई । लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद दिल्ली-फरीदाबाद के बीच आवागमन करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। प्रशासन की तरफ से फरीदाबाद में प्रवेश के लिए निर्धारित शर्तों ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है। अब किसी तरह का पास या फरीदाबाद निवासी होने का पहचान पत्र दिखने पर ही प्रवेश करने दिया जा रहा है।

ज्यादातर लोग इन शर्तों को पूरा करते हैं। मगर समस्या है कि प्रत्येक वाहन चालक को पूछताछ व कागज देखने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जाता है। इसमें काफी समय लगता है। इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। व्यस्त घंटों में जाम की स्थिति बन गई। लोगों को आधे घंटे तक कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान कुछ लोग पुलिसकर्मियों से उलझते भी नजर आए। एसीपी अभिमन्यु ने बताया कि प्रत्येक वाहन चालक से पूछताछ के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है। इस दौरान यह भी देखा जाता है कि किसी को अगर इमरजेंसी है तो उसे भी प्रवेश दिया जाता है।

बुधवार से डीटीसी बसें भी शुरू हो गईं। ये बसें दिल्ली से लोगों को लाकर बदरपुर बॉर्डर पर छोड़ रही थीं। इनसे उतरने वाले लोग जब फरीदाबाद सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करते तो पुलिसकर्मी उनसे पूछताछ करते। आवश्यक कागजात दिखाने पर ही उन्हें प्रवेश दिया गया। काफी लोगों को वापस लौटने के लिए बोल दिया गया। इनमें काफी संख्या में प्रवासी और ऐसे लोग शामिल थे जो दिल्ली में क्वारंटाइन थे। क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर वापस लौट रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE