फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 21 मई । हरियाणा सरकार की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोङा ने कहा कि जिला फरीदाबाद में जल्दी ही हर रोज 4500 लोगों की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के टेस्टिंग कैपेसिटी होगी।
वैश्विक महामारी कोरोना से जुडी हुई विभिन्न कार्यक्रमों के लिए मैन पावर बढाने बारे भारत सरकार के ईएसआई विभाग से मंजूरी मिल चुकी है ।
मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोङा बुधवार को दोपहर बाद तीन बजे विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में उपायुक्तो तथा पुलिस विभाग के पुलिस अधीक्षकों तथा उच्च अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थी।
वीडियो कान्फ्रेंस में पुलिस आयुक्त के के राव तथा उपायुक्त यशपाल ने जिला में कोविड-19 के मद्देनजर लाक डाउन-4 बारे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए प्रबंधों की जानकारी दे रहे थे।