फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 14 मई: जिलाधीश यशपाल ने महामारी रोग अधिनियम-1897 के मद्देनजर आपराधिक प्रक्रिया संहिंता 1973 की धारा 22(1) व 23(11) के तहत विभिन्न स्थानों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। ये डयूटी मजिस्ट्रेट 14 मई से 24 मई तक ट्रेन व बसों के माध्यम से भेजे जाने वाले प्रवासी लोगों के लिए बनाए गए शेल्टर होम के आसपास की परिधि में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधीश ने आदेशों में फरीदाबाद के तहसीलदार रणविजय को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-15, विद्या मंदिर, सेक्टर-15ए, नेहरू कॉलेज, सेक्टर-16ए, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-31, गोल्ड फील्ड स्कूल, सेक्टर-21ए, बल्लबगढ़ के तहसीलदार सुशील शर्मा को डीएवी स्कूल मिल्क प्लांट रोड बल्लभगढ़ के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। इसी प्रकार बल्लबगढ़ के नायब तहसीलदार कन्हैयालाल को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-3 बल्लभगढ़ तथा नायब तहसीलदार बड़खल यशवंत सिंह को गवर्नमेंट बॉयज हाई स्कूल एनआईटी 2, नजदीक लखानी धर्मशाला, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3, बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3 व गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिकोना पार्क के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिलाधीश ने नायब तहसीलदार धौज जान मोहम्मद को गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-5, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-21डी तथा नायब तहसीलदार तिगांव अजय को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिलपत, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-29, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-30 फरीदाबाद के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार हरीश कुमार को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-2 तथा नायब तहसीलदार गौंछी वीरेंदर सिंह को राधा स्वामी सत्संग ब्यास नंगला गुजरान, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेट्रो स्कूल, राधा स्वामी सत्संग ब्यास अनखीर के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार दयालपुर दिनेश कुमार को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-62 के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सभी डयूटी मजिस्ट्रेट संबंधित थाना अध्यक्ष से संपर्क में रहेंगे।