दिल्ली सोमवार से खुलेगी , केजरीवाल बोले- लंबे समय तक नहीं रख सकते लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था की हालत गंभीर: केंद्र से अपील- केवल कंटेनमेंट जोन को घोषित करें रेड जोन

फरीदाबाद की आवाज़ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमवार से लॉकडाउन में मिल रही रियायत की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सोमवार से खुल रही है और हमें कोरोना वायरस के साथ जीने के लिए तैयार रहना होगा।

ANI@ANI

We will not be able to sustain the lockdown for long as the economy is in peril. The revenue has fallen from Rs 3500 Crores in April month of previous years to Rs 300 Crores this year. How will the government function?: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal

View image on Twitter

2,105Twitter Ads info and privacy731 people are talking about this

दिल्ली में सोमवार से लॉकडाउन में मिलेगी ढील, सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी
केंद्र से अपील- केवल कंटेनमेंट जोन को घोषित करें रेड जोन
लॉकडाउन के फैसले की तारीफ की, बोले- इसके बिना स्थिति भयावह होती
सीएम बोले- लंबे समय तक जारी नहीं रख सकते हैं लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था की हालत गंभीर
नई दिल्ली: कोरोना वायरस लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बाद सोमवार से दिल्ली में प्रतिबंधों में बहुत हद तक ढील दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो भी छूट दी हैं, वे सभी छूट हम दिल्ली में देने वाले हैं। ध्यान रहे कि पूरी दिल्ली रेड जोन में है। केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में रेड जोन में कुछ ऐक्टिविटीज पर पाबंदी जारी रहेगी। हालांकि, सीएम केजरीवाल ने केंद्र से केवल कंटेनमेंट जोन को ही रेड जोन घोषित करने की अपील की है।
सोमवार से सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तर खुलेंगे:
उन्होंने कहा कि सोमवार से सभी सरकारी दफ्तर खुलने जा रहे हैं, जो सरकारी दफ्तर आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं उसमें 100 फीसदी अटेंडेंस होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार से दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे, लेकिन ये सिर्फ 33 फीसदी स्टाफ के साथ काम करेंगे। ऐसे सरकारी दफ्तर जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित नहीं हैं, उनमें डेप्युटी सेक्रटरी स्तर तक 100 फीसदी स्टाफ आएगा, इससे नीचे के स्तर पर 33 फीसदी स्टाफ आएगा।
संकट में अर्थव्यवस्था, लंबे समय तक लॉकडाउन नहीं रख सकते:
केजरीवाल ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था संकट में है और हम लंबे समय तक लॉकडाउन को बरकरार नहीं रख पाएंगे। राजस्व पिछले साल के अप्रैल माह में 3,500 करोड़ रुपये से गिरकर इस वर्ष 300 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने पूछा कि ऐसी स्थिति में सरकार कैसे काम कर पाएगी?
लॉकडाउन के फैसले की तारीफ की:
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के लॉकडाउन के फैसले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को देश में लॉकडाउन का फैसला करना बहुत महत्वपूर्ण था। अगर हमने लॉकडाउन लागू नहीं की होती तो देश में स्थिति और भयावह हो सकती थी। उस समय देश भी कोरोना से लड़ने के लिए तैयार नहीं था। हमें सामाजिक भेद का कोई अंदाजा नहीं था, न ही लोग या अस्पताल तैयार थे। हमारे पास कोई व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट या परीक्षण किट नहीं थे।
सोमवार से कंटेनमेंट जोन छोड़कर ये होंगे लागू:
प्राइवेट गाड़ियां अधितकतम दो यात्रियों के साथ
दो पहिया गाडी पर केवल एक यात्री
प्राइवेट और सरकारी ऑफिस (अधिकतम 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ)
घरेलू सहायक (7 बजे सुबह से 7 बजे शाम तक)
आईटी-आईटी एनेबल्ड सर्विस, कॉल सेंटर्स (अधिकतम 33 फीसदी कर्मियों के साथ)
सरकारी कार्यालयों में उप सचिव के ऊपर के सभी अधिकारी
कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस फसिलिटी
सिक्यॉरिटी गार्ड और स्वरोजगार वाले लोग
औद्योगिक क्षेत्र सीमित पहुंच के साथ
निर्माण कार्य, यदि कर्मी वहीं रहते हों तो
आवासीय परिसरों एवं मोहल्ले में सभी दुकानें
ई-कामर्स केवल जरूरी सामानों के लिए
कूड़ा प्रबंधन और पब्लिक यूटिलिटी में शामिल लोग
बैंक, बीमा, कोऑपरेटिव सोसाइटी और कैपिटल मार्केट
स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं, पुलिस
शराब की दुकानें
किसे अनुमति नहीं:
साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा और टैक्सी-कैब
मेट्रो और बस सर्विस
होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमाहॉल, बार
स्कूल, कॉलेज, कोचिंग
नाई की दुकान, स्पा, सैलून
पूजा, इबादत के स्थल
सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
सभी गैर जरूरी ऐक्टिविटी (7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक)
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE