फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 6 मई आज टीम पंडित जी के वरिष्ठ सदस्य श्री तेजपाल जी और टीम पंडित जी के संस्थापक श्री मुनेश पंडित जी को मालूम हुआ की लगभग डेढ़ सौ आदमी जो महाराष्ट्र से ऋषिकेश हरिद्वार के लिए निकले थे वह 20 तारीख को फरीदाबाद 2 दिनों के लिए रुके थे और उसके बाद बडोली गांव के पास लोक डाउन होने की वजह से फंस गए उसी दिन से वह सभी वहां झुग्गियां डालकर जैसे तैसे अपना गुजारा कर रहे हैं और महाराष्ट्र मैं अपने गांव जाने के लिए प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें अपने गांव महाराष्ट्र में अमरावती जिले में भेजने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है सूचना मिलते ही समाजसेवी मुनेश शर्मा ओर तेजपाल जी ने टीम पंडित जी के सदस्यों हरवीर मावई, जावेद अली, रमेश छोकर, कृष्ण कटारिया और सूरज को वहां पर लैपटॉप लेकर भेजा और उन सब डेढ़ सौ आदमियों के महाराष्ट्र जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं यह सब देख कर उनमें से एक व्यक्ति बोला आप तो हमारे यहां हनुमान बनकर आए हैं अगर हम सही सलामत अपने प्रदेश महाराष्ट्र पहुंच गए तो आपको जरूर याद रखेंगे धन्य हैं पंडित जी की टीम का जो अपनी विधानसभा से भी अलग हटकर समाजिक कार्यों में पूरी रुचि दिखाती है यही सब कार्य सच्ची मानवता का उदाहरण है