फरीदाबाद की आवाज़: पंचकूला,हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश में महामारी अध्यादेश लागू हो गया है। मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपायुक्तों से बात की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सभी वीटा बूथ और मिल्क बूथ सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।
मोबाइल ओपीडी की संख्या बढ़ाने के विषय पर मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में मोबाइल ओपीडी की संख्या दोगुनी करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के संक्त्रस्मण के खतरे के मद्देनजर वृद्धजनों की पहचान करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा एक सूची तैयार की गई है। सभी उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि इस सूची की एक प्रति हर मोबाइल ओपीडी को उपलब्ध करवाई जाए ताकि उन्हें पहचान करने में आवश्यक सहायता मिल सके।