फरीदाबाद की आवाज़ :07 अप्रैल ,इटावा पुलिस द्वारा थाना भरथना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दिवरासई में कुए में मिले अज्ञात लडका- लडकी के शवों की घटना का अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना भरथना पुलिस द्वारा थाना भरथना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दिवरासई में कुए में मिले अज्ञात लडका- लडकी के शवों की घटना का अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 30.03.2020 को वादी प्रदीप कुमार शाक्य पुत्र रामनाथ नि0 ग्राम दिवरासई भरथना द्वारा थाना भरथना पर अपने पुत्र अंकित की हत्या के संबंध में तहरीर दी गई थी । तहरीर के आधार पर थाना भरथना पर मु0अ0सं0 258/20 धारा 302,201,120 बी भादवि बनाम सौरभ एवं अन्य 03 नफर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रकरण के अनावरण हेतु एसओजी टीम एवं थाना भरथना से दो टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमों द्वारा घटना के खुलासे हेतु निरंतर विभिन्न स्थानों पर दबिशे दी जा रही थी जिसमें पुलिस टीमों द्वारा मैनुअल एवं इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस से संकलित साक्ष्यों के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना पर चारों अभियुक्तों को थाना भरथना क्षेत्रान्तर्गत झिंझुआ पुल के पास सडक मोड पर बने गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस पूछताछ-
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि मृतक लडकी एवं लडके के लगभग एक वर्ष से प्रेम संबंध थे जिसके चलते हमारी गांव में बहुत बदनामी हो रही थी बदनामी के कारण योजना बनाकर दिनांक 30.03.2020 को अभियुक्त सौरभ ने मृतक लडके को मोबाइल बेचने के बहाने अपनी परचून की दुकान पर बुलाया और कॉफी देर तक बातचीत करते हुए बैठाये रखा तथा शाम को दुकान बंद कर बात करने के बहाने अभियुक्त सौरभ, रामप्रसाद, शनी कुमार,राजीव कुमार अंकित को गांव के बाहर खेतो की तरफ ले गये जहां हम लोगो नें उसे समझाया लेकिन अंकित नही माना और उल्टा हमसे लडने लगा तो हम चारों ने मिलकर अंकित को शिवराज के गेहूं के खेत में पकड लिया और पटककर उसकी शर्ट से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी । जब हमें लगा कि यदि लडकी को नही मारते हैं तो हम लोग फंस जायेंगें तभी अभियुक्त सौरभ को भेजकर मृतक लडकी को खेतों पर बुलाया उसने जैसे ही अंकित को मरा हुआ देखा तो चिल्लाकर भागने लगी जिसे हम लोगों ने पकड लिया तथा अंकित की हत्या के खुलासे के डर से हम लोगों ने लडकी को भी उसकी कुर्ती से मुंह दबाकर हत्या कर दी तथा पुलिस को गुमराह करने के लिए हम लोगो नें दोनों शवों को आत्महत्या दर्शाने के उद्देश्य से कुंए में फेंक दिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- सौरभ पुत्र राजीव उर्फ राजी नि0 ग्राम दिवरासई थाना भऱथना इटावा ।
- राजीव उर्फ राजी पुत्र रामस्वरूप नि0 उपरोक्त ।
- रामप्रसाद पुत्र हुकुम सिंह नि0 उपरोक्त ।
- सनी कुमार पुत्र रामप्रसाद नि0 उपरोक्त ।
पुलिस टीम- श्री सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, उ0नि0 श्री बैचेन सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।
श्री बलिराज शाही प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना मय टीम ।