फरीदाबाद की आवाज : एम सी एफ फरीदाबाद में भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व कमिशनर मोहम्मद शाईन ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने मौजूदा कमिश्नर सोनल गोयल के उस टवीट पर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने निगम के कार्यों को लेकर समीक्षा करने एवं आर्थिक व्यवस्था सुधारने पर जोर देते हुए टवीटर पर अपने विचार व्यक्त किए। श्रीमति गोयल के इन प्रगतिशील विचारों पर तंज कसते हुए श्री शाईन ने कहा कि नगर निगम में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। निगम में काम करने वाले अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी अयोगय एवं अव्यवहारिक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की बजाए सोनल गोयल को युवाओं को मौका देना चाहिए। ताकि निगम के कार्य में सुधार लाया जा सके। श्री शाईन ने निगमायुक्त सोनल गोयल को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें प्लानिंग ब्रांच की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। इस ब्रांच में बड़े पैमाने पर घोटाले किए गए हैं ।
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शाईन ने कई महीनों तक निगमायुक्त का कार्यभार संभाला है। इस दौरान उन्होंने प्लानिंग ब्रांच की फाईलों को लेकर आपत्ति जताई थी। इन फाईलों में उन्होंने अपने स्तर पर बड़े घोटाले व गड़बड़ी पकडऩे का दावा किया था। इन तथाकथित घोटालों को लेकर प्लानिंग विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज करवाए गए थे। हालांकि बाद में जांच के दौरान कोई ऐसा मामला या घोटाला सामने नहीं आ पाया, जितना श्री शाईन ने हो-हल्ला मचाया था। उन्होंने इन फाईलों की जांच के लिए निजी स्तर पर कुछ अधिकारियों को भी नियुक्त किया था। इसके बावजूद ना तो कोई घोटाला सामने आ पाया और ना ही कोई बहुत बड़ी रिकवरी हो पाई थी। यही नहीं बल्कि श्री शाईन द्वारा नियुक्त किए गए जांच अधिकारियों को किए गए भुगतान को लेकर सवालिया निशान आज भी लगे हुए हैं। श्री शाईन के ताजा टवीट के बाद कई लोगों ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा नियुक्त किए गए जांच अधिकारियों के लिए सरकार से अनुमति भी ली गई थी या नहीं, इसकी जांच की जानी चाहिए। जबकि नगर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगाने वाले श्री शाईन ने अपने कार्यकाल में किसी अधिकारी को चिन्हित करके उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की हो, यह भी किसी के संज्ञान में नहीं है। उन्होंने अपने कार्यकाल में अधिकारी व कर्मचारियों के बीच हडकंप मचाने के अलावा कोई बड़ा काम नहीं किया।
वहीं दूसरी ओर मौजूद कमिश्नर सोनल गोयल ने निगम की आर्थिक स्थिति को सुधारने एवं इंजीनियरिंग ब्रांच में अनियमिताओं को पकडऩे के लिए कमर कसी हुई है। उनकी कार्यशैली को सराहने की बजाए मोहम्मद शाईन के कटाक्ष कुछ और ही बयान कर रहे हैं।