फरीदाबाद 13 सितम्बर। संत श्री कृष्णा स्वामी जी ने कहा है कि श्राद्ध मास में श्री हनुमंत कथा कराना और उसका श्रवण करना बहुत फलकारी होता है। राम भक्त हनुमान जी संकट मोचन है उनकी पूजा अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामना पूरी होती है| स्वामी जी ने यह अमृत वचन मानव सेवा समिति के तत्वाधान में सेक्टर आठ स्थित नीलकंठ मंदिर में आयोजित की जा रही श्रीमंत हनुमंत कथा के दूसरे दिन अपने प्रवचन में कहीl उन्होंने आगे कहा कि जो लोग निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं हनुमान जी उनसे ज्यादा प्रसन्न होते हैं उन्होंने मानव सेवा समिति द्वारा जनहित में चलाए जा रहे अनेकों सेवा कार्यों के लिए समिति की सराहना करते शहर की सभी दानी सज्जनों और समाजसेवियों से अपील की कि वे समिति की हर संभव मदद करेंl कथा प्रसंग के दौरान शिव पार्वती की सुंदर मनोहर झांकी का दर्शन कराया कराया गया l कथा में प्रतिदिन सुबह की विशेष पूजा अर्चना में मुख्य यजमान पवन गुप्ता, बीना गुप्ता व यजमान अरुण आहूजा ,रोशनलाल बोरड सुरेंद्र-नीरज जग्गा ने सपरिवार भाग लेकर हनुमान जी की आराधना की।श्री स्वामी जी ने कथा के सफल आयोजन के लिए अनिल गर्ग, राजेन्द्र गोयनका व श्रीमती सीमा मनोज मंगला को सम्मान पटिका व स्मृति चिन्ह देकर आशीर्वाद दिया| कार्यक्रम संयोजक रांतिदेव गुप्ता, अमर बंसल ने बताया है कि यह कथा प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से 7:00 बजे तक 18 सितंबर तक जारी रहेगी 19 तारीख को यज्ञ हवन व भंडारा होगा|