थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा फिरौती की माँग कर रहे 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।


दिनांक 08.09.2019 को समय करीब 06.30 बजे देवेन्द्र कुमार पुत्र देवीचरन कुशवाहा निवासी संजय नगर माती रोड अकबरपुर कानपुर देहात (कुशवाहा साड़ी सेन्टर के मालिक) के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिसने अपना नाम हामिद अंसारी बताते हुए मो0न0 8858641228 से फोन किया कि तुम्हारे परिवार को मारने की सुपारी मिली है 20,00,000 /- रूपये बताये हुए स्थान पर पहुंचा देना अन्यथा तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा तत्पश्चात् देवेन्द्र कुमार के द्वारा थाना अकबरपुर कानपुर देहात में मु0अ0स0 685/19 अन्तर्गत धारा 386 भादवि0 का अभियोग बनाम मो0नं0 8858641228 हामिद अंसारी के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया। दिनांक 09/10.09.2019 की रात्रि को देवेन्द्र कुमार/मुकदमा वादी अपने घर में मौजूद थे उनके पिता देवी चरन कुशवाहा व चचेरा भाई आशू मकान की छत पर लेटे थे करीब 1:30 बजे रात्रि को आवाज सुनाई दी तो देखा कि एक वैगन आर से 3 लोग देवेन्द्र कुमार/मुकदमा वादी के घर में घुसकर उसकी इको कार नं0 यूपी 77 एए 7824 पर मिट्टी के तेल से भीगा हुआ कपड़ा गाड़ी में रखकर आग लगा दी एवं घर में मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दिया । जिससे देवेन्द्र कुमार की गाड़ी व घर का सामान जल गया ।
उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात व क्षेत्राधिकारी अकबरपुर कानपुर देहात के कुशल नेतृत्व में स्वाट टीम/सर्विलासं टीम व थाना अकबरपुर पुलिस के द्वारा उपरोक्त घटना का 24 घण्टे के अंदर अनावरण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तगणों को आज दिनांक 11.09.2019 को समय 10.45 बजे सुबह नवीपुर से घाटमपुर जाने वाली रोड पर गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से धमकी देने वाला मोबाइल नं0 8858641228 व MI कम्पनी का फोन व घटना में प्रयोग की जाने वाली वैगन आर गाड़ी नं0 DL 1 CL 0503 बरामद हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. अमित कुमार पुत्र कोमिल सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी पुराना बाजार बेवर थाना बेवर जिला मैनपुरी
  2. संदीप कुमार पुत्र जयकरन उम्र 19 वर्ष नि0 सरैया थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर
  3. दीपेश सिंह पुत्र प्रताप सिंह कुशवाहा उम्र 20 नि0 जवाहर नगर पश्चिमी कस्बा व थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर
    बरामदगी
  4. एक अदद मोबाइल MI कम्पनी मय सिम मोबाइल नं0 8858641228
  5. वैगन आर गाड़ी नं0 DL 1 CL 0503
    गिरफ्तारी टीमः-
  6. उ0नि0 प्रभात कुमार (स्वाट टीम प्रभारी)
  7. उ0नि0 माया प्रसाद (स्वाट टीम)
  8. उ0नि0 विमल कुमार (अकबरपुर)
  9. का0 83 प्रदीप कुमार (अकबरपुर)
  10. का0 राजीव कुमार ( सर्विलांस सेल )
  11. का0 सोनू यादव (स्वाट टीम)
  12. का0 जयकुमार (स्वाट टीम)
  13. का0 गौरव (स्वाट टीम)
  14. का0 अजहर (स्वाट टीम)
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE