फरीदाबाद में गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास की झलक के साथ आयोजित हुआ गुर्जर महोत्सव


फरीदाबाद की आवाज संवाददाता।फरीदाबाद
सूरजकुंड में तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के माहौल में समाज के लोगों के कौतूहलता का केंद्र बना है।

गुर्जर समाज जहां एकत्रित और संगठित होकर अपनी वीरता का इतिहास,गौरवशाली वैभव, अपने त्याग बलिदान के अतीत की झलक देख
पा रहा हैं, वहीं समाज के वीर योद्धाओं, अमर बलिदानोंयो की अमर गाथा से भी परिचित हो रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में भारत सरकार के डीएनटी बोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य भरत भाई पटनी एवं श्री जगन्नाथ जी , श्री अमित बिधूड़ी ( जे एंड जे बिल्डकॉन) ने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास साहस, बलिदान एवं त्याग से भरा पड़ा है।

जरूरत है समाज को संगठित होकर अपने
अमर बलिदानियों से प्रेरणा लेते हुए अपने
अधिकार के लिए संघर्ष करने का।

इस अवसर पर भारतीय गुर्जर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश लोहिया ने कहा कि गुर्जर समाज के गौरवशाली अतीत को इतिहास के पन्नों में यथोचित जगह नहीं दी गई। यह गुर्जर समाज के साथ सबसे बड़ा अन्याय हुआ। उन्होंने
समाज के युवाओं का आह्वान किया कि वह
अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित हो तथा
अपने स्वर्णिम भविष्य एवं राष्ट्र निर्माण में
अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी प्रदान करें।

भारतीय गुर्जर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
धर्मवीर सिंह ने कहा कि देश को जब भी
जरूरत पड़ी गुर्जर समाज ने अपनी जान की
बाजी लगाकर राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया। गुर्जर समाज का इतिहास त्याग बलिदान एवं राष्ट्रभक्ति
से ओतप्रोत है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज आज भी शैक्षणिक, राजनीतिक,आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़ा हुआ है।

सबसे बड़ी जरूरत है कि हम अपने गौरवशाली इतिहास को जाने तथा अपने अधिकार के प्रति
जागृत होकर संघर्ष करें ।

श्री सिंह ने कहा कि जब तक गुर्जर समाज संगठित और जागृत नहीं होगा इस समाज का शोषण होता रहेगा। ब्रिटिश काल में भी इस समाज का भरपूर शोषण हुआ, जबकि देश की आजादी में इस समाज के अमर सपूतों ने अपनी जान की बलि चढ़ा दी। जब तक हम जागृत और संगठित नहीं होंगे इस समाज को इसका हक हुकूक नहीं मिल पाएगा। इसलिए पूरे देश के गुर्जर समाज के लोग आपसी भेदभाव को भूलकर संगठित, शिक्षित एवं जागृत हो तभी हमें अपनी खोई हुई पहचान एवं अधिकार मिल पाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE