रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है – विपिन शर्मा

फरीदाबाद किबावाज : 10 जुलाई 2022 , फरीदाबाद मिशन जागृति पाठशाला मे बच्चों ने राखी का त्योहार मनाया । संस्था के जिला उपाद्यक्ष राजेश भूटिया ने बताया कि मिशन जागृति के द्वारा फरीदाबाद शहर मे तीन पाठशाला चलाई जा रही है ।

आज राखी के अवसर पर झुगि झोपड़ी मे रहने वालों के बच्चों ने जो की मिशन जागृति पाठशाला मे पढ़ते है उन्होंने बहुत ही उत्साह से ये पर्व मनाया । पाइन परिकोंन कम्पोनन्ट के क्रमचारियों अधिकारियों के द्वारा सभी बच्चों को पाइन परिकोंन कम्पोनन्ट के मालिक दिवंगत किशोर जी की याद मे भोजन करवाया गया एवं इसके उपरांत पाठशाला की बेटियों ने सभी भाइयों को राखी बांधी और मुंह मीठा करवाया । इसके अतरिक्त कंपनी के साथियों ने बच्चो को बैठने के लिए दरी और गर्मी धूप से बचने के लिए हरी शीट भी प्रदान करी ।

इस अवसर पर मिशन जागृति से संतोष अरोड़ा , अशोक भटेजा, विपिन शर्मा , दिनेश राघव और पाइन परिकोंन कम्पोनन्ट के क्रमचारियों अधिकारि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE