स्कूल अकाउंटेंट ने ही स्कूल मालिक के घर से चोरी किया था करीब 8 लाख कीमत का 16 तोले सोना तथा 8750 हजार रुपए कैश, पुलिस ने चोरी किए गए सभी आभूषण तथा नकदी की बरामद
फरीदाबाद की आवाज : फरीदाबाद 16 जून । डीसीपी एनआईटी नीतीश कुमार अग्रवाल द्वारा चोरी के मुकदमों में संलिप्त आरोपियों की जल्द से जल्द पकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना डबुआ प्रभारी श्री भगवान तथा सैनिक चौकी प्रभारी पवन कुमार की टीम ने कीमती आभूषण चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तनीश उर्फ तन्नू है जो फरीदाबाद की एनआईटी का रहने वाला है। दिनांक 13 जून को पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी में पीड़ित हरीश ने दी अपनी शिकायत में बताया कि वह फरीदाबाद के एसजीएम नगर तथा डबुआ में दो स्कूल चलाता है। दिनांक 3 जून को सुबह करीब 5:00 बजे वह अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने के लिए गया था। 12 जून को शाम 5:00 बजे जब वह वापस लौटा दो उसने देखा कि उसकी अलमारी के ताले टूटे हुए हैं और अलमारी का ताला काटकर सोने के कीमती आभूषण चोरी हो चुके हैं। इसके साथ ही पीड़ित ने बताया कि आभूषणों के साथ 8750 रुपए भी गायब है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना डबुआ में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी ने मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस टीम का गठन किया जिसमें चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन, एसआई सुरेंद्र तथा सिपाही रामगोपाल का नाम शामिल था। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया तथा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तथा आस पड़ोस में मामले के बारे में पूछताछ की। घटनास्थल पर मौजूद सबूतों के आधार पर डबुआ पुलिस ने मामले में शामिल आरोपी तनिश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी एसजीएम नगर में स्थित स्कूल में अकाउंटेंट का काम करता था और उसका स्कूल मालिक के घर आना जाना लगा रहता था तथा उसे घर में रखे आभूषणों तथा पैसों के बारे में भी जानकारी थी। स्कूल मालिक के कश्मीर चले जाने के पश्चात आरोपी ताला काटने के लिए एक ग्राइंडर लेकर आया जिससे उसने अलमारी के लॉकर का ताला काटा और उसमें से आभूषण तथा नकदी चोरी कर ली। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 8 लाख 16 हजार रुपए की कीमत का 16 तोला सोना बरामद किया गया जिसमें सोने व हीरे के 1 जोड़ी टोपस, सोने व हीरे की 02 अंगूठियां,सोने का 01 हार, 02 जोड़ी टोपस, 03 अंगूठियां तथा 02 ब्रेसलेट शामिल थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वारदात में प्रयोग ग्राइंडर को मथुरा में अपनी मौसी के घर छुपा रखी है जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया जाना है। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात कल आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा।