फरीदाबाद की आवाज :फरीदाबाद 16 जून । डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान द्वारा शहर में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने देसी कट्टे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नदीम उर्फ डीसी है जो यूपी के अट्टा गांव का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के गाजीपुर गांव में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर पुलिस थाना डबुआ एरिया से आरोपी को देसी कट्टे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी को काबू करके थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी बुआ के पास रहता था। आरोपी अपने गांव किसी शादी में गया हुआ था और वहां से यह देसी कट्टा ₹4000 में खरीद कर लाया था। आरोपी ने बताया कि वह दोस्तों में रौब जमाने के लिए इसे अपने साथ रखता था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।