फरीदाबाद की आवाज :फरीदाबाद 14 जून। डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधि में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह की टीम ने एक वाहन चोर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम आनंद उर्फ चीकू है। आरोपी फरीदाबाद के गांव समयपुर की झुग्गियों में रहता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मुजेसर के चोरी के मुकदमे में चोरी की मोटरसाइकिल सहित सेक्टर-56/58 मोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी से थाना मुजेसर और थाना सेक्टर 58 की चोरी की गई 1-1 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदि है जो कि अपने नशे की पूर्ति के लिए तथा अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी पर चोरी और अवैध हथियार के पूर्व में 6 मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।