75वें स्वतंत्रता दिवस पर मिशन जागृति पाठशाला के होनहार 14 बच्चो को मिली साईकल ।

फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद (16 अगस्त )75वें स्वतंत्रता दिवस पर मिशन जागृति पाठशाला के होनहार 14 बच्चो को मिली साइकल राहुल कॉलोनी एन आई टी फ़रीदाबाद मे मिशन जागृति द्वारा संचालित पाठशाला मे धूम धाम से 75वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल मनोरम यादव ने ध्वज आरोहण किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे जे जे पी की जिला महिला प्रधान हरमीत कौर, डॉक्टर नमिता सिंह, डॉक्टर हरमन सिंह, राकेश खटाना, कमल दायमा , शाहिल नंबरदार , अर्जुन गौड़ , ज्योतिष आचार्य हेमंत बरुआ , भोपाल खटाना, नीति पाहुजा उपस्थित रहे !

मुख्य अतिथि कर्नल मनोरम यादव ने समस्त देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होने कहा की मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन !

पाठशाला की संयोजिका संतोष अरोड़ा ने बताया की मिशन जागृति की पाठशाला मे 75 बच्चे पढ़ना लिखना सीख रहे है इनहि बच्चो मे से 14 बच्चो को नीरज गुप्ता , हेमंत बरुवा , दीपा जी , कैलाश गुगलानी ,साधना जी रोजी जी , शुशमिता जी , राजेश जी , रेखा जी , गौरव जी , प्रवीण जी और विनोद गौतम जी के सहयोग से साइकल भेट करी गई । इस अवसर पर दाल रोटी वाले संस्था ने 100 बच्चो को ब्रेड पकोड़े चाय बिस्कुट चिप्स आदि भी दिये इसके लिए मिशन जागृति की समस्त टीम की तरफ से उनका शुक्रिया अदा किया गया ।

मिशन जागृति की  जिला महिला प्रधान सुनीता रानी  ने कहा की आज के समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं परंतु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने वातावरण से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत आवश्यक है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके अच्छी चीजें प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, यहीं कारण है कि हमें शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व रखती है।

इस अवसर पर मिशन जागृति के प्रदेश एवं जिला आद्यक्ष विपिन शर्मा और विवेक गौतम के साथ कार्यकारिणी के , विकास कश्यप , राजेंदर नागर, अशोक भटेजा , दिनेश राघव , लता सिंघला , भावना चौधरी , सरिता चौधरी , रेणु शर्मा , गुरनाम सिंह , गीता , कुणाल, अरुणा चौधरी , विपिन भारद्वाज , राजेश भूटिया आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE