फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 26 जून । आज फ़रीदाबाद आज कोरोना आपदा काल में मरीज़ों की सेवा के लिए वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी ने FRU सेक्टर,30 स्वास्थ्य केन्द्र में समाजसेवी राजकुमार गुप्ता, समाजसेवी प्रदीप सिंघल जी की उपस्थिति में एसएमओ डॉक्टर ज्योति को 4 एयर कंडीशनर अस्पताल में मरीज़ों की सेवा के लिए देकर समर्पित किए।
वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने FRU सेक्टर 30 में टीकाकरण और चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया I देवेन्द्र चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण देश वासियों को निशुल्क टीका उपलब्ध कराया जा रहा है I मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में और और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में फ़रीदाबाद में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ मुहैया कराकर कोरोना की दूसरी लहर पर जीत दर्ज की I फ़रीदाबाद में टीकाकरण अभियान बहुत ही तीव्र गति से चल रहा है I टीकाकरण केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन करके लोगों को पूर्ण सुविधाओं के साथ वैक्सीन लगाई जा रही है I वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मचारियों के कार्यों व प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयासों के कारण आज हम कोरोना महामारी को मिलकर रोक पाने में काफी हद तक कामयाब हो सके हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि चुनौती अभी भी बरकरार है तीसरी लहर की सम्भावना के चलते हमें और अधिक संयम और सावधानी के साथ चलना होगा तभी हम कोरोंना महामारी पर पूरी तरह जीत हासिल कर पायंगे। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों का मनोबल ऊंचा कर उन्हें आश्वस्त करें कि इस संबंध में स्वास्थ विभाग की सभी जरुरतों को समय रहते पूरा किया जायेगा जिससे कि आमजन को किसी प्रकार की किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े । उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन करने और वैक्सीन लगवाने की अपील की I