फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद 6 जनवरी। मेवला महाराजपुर स्कूल को मिला राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का तोहफा -हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 4 स्कूलों को दिया है मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा -केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा फरीदाबाद के लोगों के लिए यह नए साल का तोहफा
हरियाणा सरकार ने आज फरीदाबाद को नए साल का तोहफा दिया है। जिसमें आज हरियाणा सरकार ने पूरे हरियाणा में चार स्कूलों को गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत स्कूल बनाया है जिनमें फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल को गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत स्कूल बनाया गया है।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा नीति को बढ़ावा दिया है। हरियाणा में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए जा रहे हैं। जिनमें बच्चों को सीबीएसई की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कराई जाएगी। जिससे बच्चे आगे चलकर अच्छे-अच्छे टेस्ट जैसे यूपीएससी, एचपीएससी,मेडिकल,एनडीए, इंजीनियर जैसे टेस्टों में बच्चे अपने भविष्य उज्जवल कर पाएंगे।
मेवला महाराजपुर के ग्राम वासियों ने अपने गांव के स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल बनने पर केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद किया है।
RELATED ARTICLES











































