
फरीदाबाद की आवाज़:02 सितंबर फरीदाबाद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 3 सितंबर को 7 घंटे का शेड्यूल पावर कट करने की घोषणा की है। यह शट डाउन मेंटेनेंस के कारण रहेगा।
बिजली निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक कॉलोनी स्थित 66 केवी पावर हाउस स्टेशन पर एचवीपीएन द्वारा मेंटेनेंस की जाएगी।
इसलिए 3 सितंबर को सुबह 10 से लेकर शाम को 5 बजे तक केसी रोड, एनआईटी 5 के ए, के, जे, एच, एच, ई, एम, मित्तल कांपलैक्स, बीएसएनल, एमसीएफ ऑडीटोरियम, राहुल कॉलोनी, सेंट्रल ग्र्रीन, जीएसआई बिल्डिंग, सेंट जोसफ स्कूल, बीके अस्पताल, नेहरू ग्राउंड में पीएनबी बैंक एरिया, गांधी कॉलोनी आदि इलाकों में बिजली गुल रहेगी।