फरीदाबाद जिले में बनने शुरू हो गए कोविड केयर सेंटर

HomeHaryanaFaridabad

जिले में बनने शुरू हो गए कोविड केयर सेंटर

By AN Reporter -July 3, 2020010

 Share

फरीदाबाद की आवाज़ :  फरीदाबाद 03 जुलाई । कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्थाएं भी शुरू कर दी गई हैं। जिले के विभिन्न धर्मशालाओं में कोविड केयर सेंटर बनने का कार्य शुरू हो गया है। इनमें बिना लक्षणों वाले पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। इसके तहत भोजपुरी अवधी समाज, लखानी और दौलतराम खान धर्मशाला ने बेड बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां पर करीब 250 बेड लगाए गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा अन्य धर्मशालाओं, शिक्षण संस्थानों में जल्द ही बेड की व्यवस्था शुरू की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना के रोजाना नए मामले आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को इनकी संख्या बढ़कर 4024 हो गई। 1162 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 520 मरीजों को कोविड अस्पतालों व 642 होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। कोविड केयर सेंटरों में होम आइसोलेशन वाले मरीजों को रखा जाएगा, ताकि यह लोग स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में आकर संक्रमण को नहीं फैला सकें। जिला प्रशासन की संक्रमितों के इलाज के लिए 10 हजार बेड की व्यवस्था की योजना है। फिलहाल तीन हजार बेड की व्यवस्था की जा रही है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि यहां पर बिना लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। जिला प्रशासन इन कोविड केयर सेंटर को तैयार करवा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE