व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए- जसवंत पवार

फरीदाबाद । पर्यावरण को लेकर सांसे मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज जसवंत पवार ने शाहपुर कला गांव में 15 पौधे लगाए,  इस पौधारोपण की कमान गांव के युवाओं ने संभाली और गांव के युवाओं में पौधे लगाने को लेकर जबरदस्त उत्साह था

जसवंत पवार ने बताया कि हमने सांसे मुहिम को आगे बढ़ाते हुए 9 पीपल,  2 नीम, 2 जामुन, 1 पील्कन का पौधा लगाया और आज ही मैंने एक वटवृक्ष ( बरगद )का पौधा भी अपने गांव चंदावली में लगाया, इस पौधारोपण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही और शाहपुर कला निवासी युवा समाजसेवी रामकुमार ने पेड़ की देखरेख पानी देने की पूरी जिम्मेदारी ली और कहा कि जब तक यह पौधे बड़े नहीं हो जाते मैं इनकी अच्छे से देखभाल करूंगा

 समाजसेवी रामकुमार ने कहा कि सांसे मुहिम फरीदाबाद के अंदर पर्यावरण को लेकर सबसे अलग और सुंदर पहल है

 हर एक व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और जब तक वह पौधा वृक्ष नहीं बन जाता उसकी देखभाल करें और जो हमने आज अपने गांव में पौधे लगाए हैं मैं उनकी पूरी देखभाल करूंगा यह मैं दृढ़ संकल्प लेता हूं

इस मौके पर जसवंत पवार, युवा समाजसेवी रामकुमार, प्रेम सिंह, राजू सरपंच, रविंदर, राजू मेंबर, सुमित,  अमर आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

40k SHARE