फरीदाबाद की आवाज़ : फरीदाबाद, 29 जून: कोरोना का कहर फ़रीदाबाद में लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों को अपना कोरोना टेस्ट कराने के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की इसी समस्या को देखते हुए जनहित में सेक्टर-59, बल्लभगढ़ की एक कंपनी DSY Creation ने जिला प्रशासन को दो टेस्टिंग वैन कम एम्बुलेंस और एम्बुलेंस फ़ॉर कोरोना देने का फैसला किया है जोकि कोविड टेस्ट आदि सारी सुविधाओं से युक्त होगी। ये वैन आज दोपहर 2.30 बजे जिला उपायुक्त यशपाल यादव को सेक्टर-15A उनके कैम्प ऑफिस में सौंपी जाएगी।
कंपनी के चेयरमैन अजय यादव जिनका झाड़सेन्टली में विकास फिलिंग स्टेशन के नाम से भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप भी है, ने बताया कि जिला प्रशासन को आज सौंपी जाने वाली इन दोनों एम्बुलेंस का ड्राइवर, रखरखाव, डीजल आदि का सारा खर्चा कंपनी द्वारा ही किया जाएगा।